You are currently viewing आंखों से feviquick निकालने का तरीका। अगर आंख में कुछ गिर जाए तो क्या करना चाहिए। aankh me kuch chala jaye to kaise nikale.
आंखों से feviquick निकालने का तरीका। अगर आंख में कुछ गिर जाए तो क्या करना चाहिए। aankh me kuch chala jaye to kaise nikale.

आंखों से feviquick निकालने का तरीका। अगर आंख में कुछ गिर जाए तो क्या करना चाहिए। aankh me kuch chala jaye to kaise nikale.

आंखों से feviquick निकालने का तरीका। अगर आंख में कुछ गिर जाए तो क्या करना चाहिए। aankh me kuch chala jaye to kaise nikale. feviquick hath se kaise nikale. Aankh Se feviquick nikalne ka tarika. what will happen if feviquick goes into eyes.how to remove fevikwik from skin. फेविक्विक हिंदी में। feviquick hindi mein.

आंखों से feviquick निकालने का तरीका। Aankh Se feviquick nikalne ka tarika.

feviquick in eyes : आंखों से feviquick निकालने का तरीका : क्या आपकी आंखों में फेविक्विक चला गया है और आप उसे निकालने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके सही प्रयास से ही आंखों में चला गया फेवीक्विक बाहर हो सकता है लेकिन यदि आप सही तरीके का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपकी आंखों में जलन अधिक बढ़ सकती है और आपके आपकी आंखें खराब होने का खतरा अधिक बढ़ जाता है क्या आप जानते हैं कि आंखों में चला गया फेवीक्विक कि किस प्रकार से हटाया जाए चलिए जानते हैं!

fevikwik in eye : फेवीक्विक के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे कि फेवीक्विक मज़बूती के साथ किसी भी वस्तु के दो सतह को आपस में चिपकानें के लिए काम में आती है। फेविक्विक एक ऐसा द्रव पदार्थ होता हैं जो कि हवा के सम्पर्क में आने मात्र से ही वाष्पीकृत होकर जम जाती है। फेवीक्विक का इस्तेमाल करते समय फेवीक्विक उंगलियों पर अक्सर लग जाती हैं और उंगलियां आपस में चिपक जाती है। इसलिए आप जब भी कभी भी Fevikwik का उपयोग करें तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपकी त्वचा पर फेवीक्विक इस्तेमाल करते समय ना चिपकें। क्योंकि Fevikwik बहुत जल्दी से त्वचा पर चिपक जाती हैं इसलिए जहां तक संभव हो सके सावधानी रखें।

1)आंखों में चला गया चला गया फेवीक्विक बाहर निकालने का सबसे आसान तरीका यह होता है कि जब भी आपकी आंखों में फेवीक्विक चला जाए तो आप जल्दी से को रगड़ना शुरू कर देते हैं लेकिन ऐसा ना करें क्योंकि ऐसा करने से आपकी आंखों में से फेविक्विक निकलने की वजह आपकी आंखों में जलन की समस्या और अधिक बढ़ जाती है और आपकी आंखें लाल हो जाती हैं ऐसे में आप आंखों को बिल्कुल भी हाथ की सहायता से मले नहीं बल्कि आंखों को खुला रखें ऐसा करने से आपकी आंखों से पानी बहना शुरू हो जाएगा एंव फेविक्विक अपने आप ही आपकी आंखों से बाहर हो जाएगा।

2)आंखों से feviquick निकालने का तरीका – आँखों को साफ पानी से धोना चाहिए ताकि आपको आराम महसूस हों, और यदि फेवीक्विक आंखों में ज्यादा मात्रा में चली गई हैं, तो आप तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें । डॉक्टर आपकी आंखों की जॉच करके आपको आंखों में डालने के लिए आई ड्रॉप देगा जिसके इस्तेमाल से आपकी आंखें कुछ ही दिनों में बिल्कुल ठीक हो जाएंगी।

 
3) आंखें हमारे शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग होती हैं, व साथ ही आंखें हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व रखती हैं। आँखें शरीर का बहुत ही नाज़ुक अंग होता हैं। इसलिए आंखों का स्वस्थ होना बहुत ही आवश्यक होता हैं। क्योंकि आंखों के बिना हम कोई भी वस्तु स्पष्ट नहीं देख पाते हैं।
यदि आँख में फेवीक्विक पड़ जाए तो कभी भी आँखों को बंद नही करना चाहिए व रगड़ना नहीं चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से आँखों की पलकें आपस में चिपकने का खतरा बढ़ जाता है। 


फेविक्विक हाथ से कैसे निकाले। feviquick hath se kaise nikale.

फेवीक्विक हाथ से कैसे निकालें : अक्सर ऐसा होता है कि जब हम फेवीक्विक का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में फेवीक्विक हमारे हाथों की उंगलियों पर कहीं ना कहीं अवश्य लग जाती है जिसे हम छुड़ाने का प्रयास करते हैं ऐसा करने पर कई बार ऐसा भी होता है कि फेवीक्विक की मात्रा उंगलियों पर ज्यादा लग जाती हैं। और हम उस फेवीक्विक से चिपकी हुई हाथों की उंगलियों को छुड़ाने का हर संभव प्रयत्न करते हैं ताकि हमारी चिपकी हुई उंगलियां एक दूसरे से अलग हो सकें।

फेवीक्विक से चिपकी हुई अंगुलियों को यदि हम छुड़ाने का प्रयत्न करते हैं तो अधिकांश समय ऐसा भी होता है कि स्क्रीन पर लगी हुई फेविक्विक को हम छुड़ाने के प्रयत्न करते हैं तो हमारी स्किन से अर्थात हमारे हाथों की चिक्की हुई अंगुलियों से रक्त बाहर आने लगता हैं। कई बार रक्त की मात्रा बढ़ने के कारण दर्द का अनुभव भी शुरू हो जाता हैं। क्योंकि फेविक्विक में ज्वलनशील पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता हैं और हम अंगुलियों को आपस में अलग नहीं कर पाते हैं यदि आप इस समस्या से परेशान हैं और इससे निजात पाना चाहते हैं तो क्या आप जानते हैं कि फेवीक्विक हाथ से कैसे निकाले इसका तरीका जानना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं हाथ से फेवीक्विक निकालने का तरीका क्या हैं।

1)नेल पेंट रिमूवर।

हाथों की स्कीन पर लगें फेवीक्विक को भी हटाने के लिए नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल करना भी Best उपाय है। नेल पेंट रिमूवर के इस्तेमाल से लगभग 2- 3 मिनट में ही फेवीक्विक आसानी से हाथों की स्कीन से निकल जाता है। हाथों से फेवीक्विक निकालने के लिए एक छोटे से बर्तन में एक से दो चम्मच नेल पेंट रिमूवर लें। अब इस बर्तन में से रूई द्वारा भिगोकर फेवीक्विक वाली जगह पर एक से दो बार लगाए। इससे फेवीक्विक सॉफ्ट हो जाता है और आसानी से निकल भी जाता है। अगर फेवीक्विक उंगलियों में लगा है, तो इस बर्तन में दो मिनट के लिए उंगलीयों को डुबोकर भी रख सकते हैं। ऐसा करने से फेवीक्विक आसानी से निकल जाता हैं।

2)नींबू और मार्जरीन का उपयोग।

नींबू और मार्जरीन का उपयोग आप हाथों पर लगें फेवीक्विक को निकालने के लिए कर सकते हैं। नींबू में एसिड का गुण पाया जाता है, जिससे फेवीक्विक आसानी से निकल जाती है। इसके लिए आप फेवीक्विक लगी जगह पर एक से दो चम्मच नींबू रस को गिराकर कुछ देर के लिए छोड़ लीजिए। कुछ देर बाद इसे थोड़ा – सा रगड़े। मार्जरीन की मदद से भी फेवीक्विक को हटा सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच मार्जरीन को फेवीक्विक वाली जगह पर तब तक रगड़े जब तक कि फेवीक्विक सॉफ्ट न हो जाए। इसके बाद आप फेविक्विक को अपने हाथों से अलग कर दें ।

3)गुनगुना पानी तथा साबुन।

अगर आपके हाथों में फेविक्विक चिपक रखा हैं ,और आप फेवीक्विक को अपने हाथों से निकालना चाहते हैं। तो आप गुनगुना पानी एवं साबुन के मिश्रण से हाथ में लगे फेवीक्विक को हटा सकते हैं। इसके लिए आप गुनगुने पानी, साबुन या फिर किसी डिटर्जेंट पाउडर का एक मिश्रण तैयार कर लें। इसके बाद अाप अपने हाथों की अंगुलियों को कुछ देर तक इस मिश्रण में डुबोकर रखें। कुछ देर डुबोकर रखने के बाद हाथों की सहायता से रगड़ कर साफ कर लें। ऐसा करने पर फेविक्विक जल्दी निकल जाता हैं। व साथ ही ऐसा करने पर किसी भी प्रकार के दर्द का अाभास भी नहीं होता हैं।

4)नमक और सिरका।

आप कि स्किन के किसी भी हिस्से में लगे फेवीक्विक को हटाने के लिए आप नमक और सिरके का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। नमक और सिरके को आपस में मिलाकर एक मिश्रण तैयार करना होता है। इसके बाद तैयार मिश्रण को हाथों की सहायता से फेविक्विक लगी जगह पर थोड़ा सा रगड़े। इस मिश्रण के इस्तेमाल से फेवीक्विक आसानी से हट जाता है। व साथ ही इसका इस्तेमाल करने पर स्किन में कोई भी किसी भी प्रकार का साइड- इफ़ेक्ट नहीं होता है।

आंख में कुछ चला जाये तो कसे निकाले। aankh me kuch chala jaye to kaise nikale.

आंख में कुछ चला जाए तो कैसे निकाले इसके बारे में यदि आप जाना चाहते हैं तो आप आसानी से जान सकते हैं कि आंख में कुछ चला जाए तो किस प्रकार से बाहर निकाला जा सकता है यह तो आप सभी जानते ही हैं कि जब भी हम कहीं घर से बाहर जाते हैं तो कभी – कभी ऐसा भी होता है कि या तो तेज आंधी आ जाती हैं, या फिर तेज हवा के चलने के कारण या फिर अन्य किसी कारण से हमारी आंखों में धूल मिट्टी या फिर कोई अन्य चीज चली जाती हैं। जिसे निकालने का हम निरंतर प्रयास करते हैं । निरंतर प्रयास करने के साथ ही हम आंखों को मलना शुरू कर देते हैं, और आंख लाल होना शुरू हो जाती हैं। यदि हम आँख अधिक देर तक मलते रहते हैं, तो आंख में सूजन आ जाता हैं, व आंख बहुत अधिक लाल हो जाती हैं। जब कभी भी आप इस समस्या से परेशान होते हैं, तो अक्सर गूगल पर इसके बारे में सर्च करते हैं कि ऐसा कौन सा उपाय करें जिसको करने से आराम महसूस हो
। यदि आप इसका उपाय जानना चाहते हैं कि आप की आंख में कुछ चला जाए तो आप किस प्रकार से उसे बाहर निकाले तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

• आंखें खोल कर ठंडे पानी के छींटे मारें। कुछ देर तक आंख में ठंडे पानी के छींटे देने से भी आपकी आंख में आराम मिलता हैं।

•कई बार ऐसा होता हैं कि आंख की पलकों के अंदर कोई मिट्टी, धूल, चली जाती है। ऐसे में आप अपनी ऊपरी पलकों को उठाकर निचली पलक पर रखें। और फिर आंखों को थोड़ा- सा हल्के हाथ से रोल करें। ऐसा करने पर आंख में फंसी हुई धूल, मिट्टी का कण बाहर निकल आता हैं।

• यदि आप कि आंख में कुछ चला जाए, तो सबसे बेहतर उपाय यह होता हैं, की आप तुरंत बार- बार पलकों को झपकाएं। जितना ज्यादा आप पलकें झपकाएंगे, उतना ही ज्यादा जल्दी वह आंखों से निकल जाएगा और आपको आराम महसूस होगा।

अगर आंख में कुछ गिर जाए तो क्या करना चाहिए। Agar Aankh Mein Kuchh Gir Jaaye to kya karna chahie

अगर आंख में कुछ गिर जाए तो क्या करना चाहिए। इस सवाल का जवाब अक्सर आप जानना चाहते होंगे कि आप किस प्रकार से आंख में कुछ गिर जाए तो उसे बाहर किस प्रकार से निकाले लेकिन आप यह नहीं जानते हैं कि किस उपाय को अपनाएं ताकि आपकी आंख में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी अनुभव न हों। ऐसे में आप कई तरह के उपायों का इस्तेमाल करते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं? कि आपके द्वारा अपनाए जाने वाले तरीके सही है अथवा नहीं। यदि आप की आंख में कुछ गिर गया है और आप उसे बाहर निकालना चाहते हैं तो आप इन टिप्स को अपनाकर इस समस्या से मुक्ति पा सकते हैं तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी

1) सूती कपड़े को पानी में भिगोकर आंखों के कोनों पर इसे रखकर दबाएं। बस इतना ध्यान रखें आंखों कि कॉर्निया को अधिक न रगड़े । ऐसा करने से भी आपकी आंखों को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचता हैं। यदि आप धूल, मिट्टी का कण निकालने के लिए सफेद कपड़े का इस्तेमाल करते हैं। तो आपको दिखाई दे जाएगा और आपको पता लग जाएगा कि आपकी आंखों से धूल, मिट्टी बाहर निकल आई अथवा नहीं।

2) आंख में से धूल मिट्टी निकालने के लिए आप अपनी पलकों को ऊपर की तरफ उठाएं ताकि धूल, मिट्टी निकलने में आसानी हो। लेकिन आप इस बात का जरूर ध्यान रखें की जब आंख में कुछ चला जाए तो ज़ोर-जोर से उसे मलें नहीं। ऐसा करने से जो कचरा या धूल के कण आपकी आंखों में चला गया हैं वह आपको नुकसान पहुंचा सकता हैं और ज्यादा गहराई में फंस सकता है। इसलिए ऐसा आप भूलकर भी ना करें।

what will happen if feviquick goes into eyes.

यह तो आप सभी जानते हैं कि feviquick में एक ज्वलनशील पदार्थ होता हैं। इसलिए यदि फेवीक्विक आंख में चली जाए तो आंखों की दृष्टि धुंधली हो सकती हैं व साथ ही आंख में जलन का अनुभव होने लग सकता हैं। यदि आप की आंख में फेवीक्विक चली गई है तो आप उसका सही समय पर सही तरह से उपचार करें तो आप इस समस्या से अपनी आंखों को बचा सकते हैं । आंखों में फेविक्विक चले जाने पर आप अपनी आंखों को बिल्कुल भी ना मलें। क्योंकि ऐसा करने से आपकी आंख अधिक लाल हो जाएगी तथा दर्द भी अधिक बढ़ जाएगा साथ ही सूजन की समस्या भी हो सकती हैं। ऐसे में आप आंखों को मलनें की जगह आप आंखों को खोलकर उसमें ठंडे पानी के छींटे दें। ताकि फेवीक्विक गीली हो कर मुलायम हो जाए और जल्दी से आंख से बाहर निकल आएं। यदि आपकी आंख में फेवीक्विक की मात्रा कम गई हैं तो ऐसा करने पर आप की आंखें जल्दी से ठीक हो जाएगी। लेकिन यदि आप की आंख में फेवीक्विक की मात्रा ज्यादा चली गई है तो आप एक बार डॉक्टर परामर्श अवश्य लें।

how to remove fevikwik from skin.

अगर आपकी स्किन पर fevikwik लग गई है और आप उसे remove करना चाहते हैं तो आप उसे किस प्रकार से remove कर सकते हैं इसके बारे में अगर आप जानना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं! स्किन पर लगी fevikwik को remove किस प्रकार से करें इसके बारे में संपूर्ण जानकारी।

यह तो आप सभी जानते हैं कि fevikwik किसी भी वस्तु को चिपकाने के लिए काम में ली जाती हैं।लेकिन यदि यह fevikwik त्वचा (skin )से चिपक जाए तो आप किस तरीके को अपनाएं की जिससे कि आपकी त्वचा पर लगी fevikwik आसानी से हट जाए ।

फेविक्विक (feviquick) किसी भी वस्तु पर बहुत ही जल्दी चिपक जाती हैं। इसके अलावा यह सूखती भी बहुत ही तेजी से हैं और यह बहुत ही तेजी के साथ काम करती हैं। किसी भी वस्तु के टूट जाने पर उसके दोनों सिरों को मिलाकर फेवीक्विक लगाने पर वह वस्तु आसानी से चिपक जाती हैं।
Feviquick एक प्रकार के ऐक्रेलिक रेजिन से बनाया जाता है । जिसे सायनोएक्रिलेट के नाम से जाना जाता हैं। प्लास्टिक की वस्तुओं को चिपकाने के लिए फेविक्विक खास तौर पर काम में ली जाती हैं।

1) यदि आपकी त्वचा पर feviquick लग गया हैं
तो आप आसानी से इसे remove कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना यह होगा कि आप पीनट बटर का तेल फेवीक्विक को हटाने के लिए करें । पीनट बटर का तेल फेविक्विक लगी जगह पर लगाने से त्वचा पर लगा हुआ फेवीक्विक हट जाता हैं।

2) यदि आपकी त्वचा पर फेवीक्विक लगी हुई हैं, और आप इसे छुड़ाना चाहते हैं तो आप नेल पॉलिश रिमूवर लें तथा रूई की सहायता से इसे फेवीक्विक लगी जगह पर थोड़ा सा मसलें ताकि त्वचा पर लगी फेविक्विक आसानी से निकल जाए। ऐसा करने पर आप की त्वचा पर लगा फेवीक्विक हट जाता हैं।

फेविक्विक हिंदी में। feviquick hindi mein.

feviquick in hindi : फेविक्विक एक सुपरग्लू हैं। जिसे साइनोएक्रिलेट भी कहा जाता है, मूल रूप से नाइट्रोमेथेन, एसीटोन, या डीएमएसओ जैसे उपयुक्त विलायक में साइनोएक्रिलेट एस्टर का मिश्रण होता हैं। लेकिन साइनोएक्रिलेट एस्टर हवा की उपस्थिति में सही नहीं होता है। इसलिए फेवीक्विक हवा के संपर्क में आते ही जम जाता हैं और वह जल्दी से छूटता नहीं हैं। ऐसे में आप कभी किसी भी वस्तु को चिपकाते हैं तो उस समय आपके हाथ में फेविक्विक लग जाती है। कई बार ऐसा होता है फेविक्विक की हाथों की उंगलियों परअधिक मात्रा में लग जाती हैं। जिसके कारण से हाथों की उंगलियां आपस में चिपक जाती हैं। और उन्हें छुड़ाना बहुत ही कठिन हो जाता है तो आइए जानते हैं ऐसे कुछ उपायों के बारे में जिसको अपनाकर आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकें।  

1)नींबू के रस का प्रयोग।

नींबू के रस में मौजूद एसिड फेविक्विक को दूर करने में मददगार होता है। यह फेविक्विक से चिपकी हुई त्वचा को अलग करने के लिए सबसे बेहतर तरीके से कार्य करता है। एक चम्मच नींबू के रस में त्वचा को 5 से 10 मिनट के लिए भिगोएँ। फिर नींबू के रस को सीधे त्वचा पर लगाकर रुई की सहायता से थोड़ा – थोड़ा करके त्वचा को रगड़ें फिर हाथों को धो लें और मॉइस्चराइज़ करें।

2)नेल पॉलिश रिमूवर का प्रयोग।

नेल पॉलिश के अधिकांश रिमूवर में एसीटोन गुण पाया जाता हैं। जो की फेविक्विक को हटाने में कारगर होता है। नेल पॉलिश रिमूवर से फेवीक्विक को हटाना सही होता है। एक बाउल में नेल पॉलिश रिमूवर डालें और त्वचा को एक मिनट के लिए भिगो दें। 1 मिनट तक भिगोने के बाद इसे हल्के हाथों से रगड़े। इसके बाद हाथों को अच्छी तरह धो लें । इसके बाद आप अपने हाथों पर मॉइस्चराइज़र क्रीम का प्रयोग करें।

3)तेल का प्रयोग।

तेल जैसे: सरसों तेल, नारियल तेल, बादाम तेल, या फिर अन्य किसी भी प्रकार की तेल की मदद से आप उंगलियों को अलग कर सकते हैं , इसके लिए आप हाथ को थोड़ी देर के लिए गर्म पानी में भिगोकर रखें फिर इसके बाद फेविक्विक लगी जगह पर तेल डालकर हाथ से रगड़ें ।  तेल अधिक लगाएं और तब तक मालिश करें जब कि फेवीक्विक हाथ से बाहर न निकल जाए । ऐसा करने पर भी फेवीक्विक आपके हाथ से निकल जाएंगी।

4)साबुन का पानी।

जब फेविक्विक पूरी तरह से सूख जाती हैं तो वह जम जाती है ऐसे में यह जरूरी होता है कि आप उसे गिला करें अर्थात भिगोए। फेवीक्विक लगे हाथ को भिगोने के लिए साबुन के पानी की भी मदद ले सकते हैं ।  अब आप एक टब या बाल्टी में थोड़ा गर्म पानी और साबुन या डिटर्जेंट भरें । और इस पानी में कम से कम 2 – 5 मिनट तक अपने हाथों को डुबोकर रखें। जब फेवीक्विक लगे हुए हाथ की त्वचा नरम हो जाए, तो इसे त्वचा से धीरे से रगड़ें ।  लेकिन इस बात का जरूर ध्यान रखें कि इस प्रक्रिया को आप धीरे-धीरे करके ही करें। यदि आप इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी करते हैं, तो आपकी त्वचा में दर्द होने लग सकता हैं।

उम्मीद, हैं आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी जरूर पसंद आई होगी। साथ ही आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी के माध्यम से अपनी आंखों ,त्वचा, व स्कीन पर लगें फेविक्विक को आसानी से हटा सकते हैं वह भी बिलकुल आसानी से। इसके अलावा आपका हमारे द्वारा लिखे इस लेख को पढ़ने के लिए “धन्यवाद”

Leave a Reply